कदम बढाओ
जरा कदम बढाओ समय आपका हैं
संसार में छा जाओ समय आपका हैं
प्रश्नो को सुलझाने का मौसम आया
राहें नई
बनाने का मौसम आया
गीत क्रांति के गाने का मौसम आया हैं
क्रांति दूत बन जाओ समय आपका हैं
दुनिया पर छा जाओ समय आपका हैं ||
सबको गले लगाओ समय आपका हैं
संसार में छा जाओ समय आपका हैं
गीत सुनाओ प्रेम और सच्चाई के
नगमे गाओ रोज नई ऊंचाई के
जरा कदम बढाओ समय आपका हैं
संसार में छा जाओ समय आपका हैं ||
0 comments:
Post a Comment